Latest News

हिमालय दिवस की 14 वीं वर्षगांठ मनाई गई।


संकायाध्यक्ष प्रो० विपुल शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने हिमालय दिवस के अवसर पर छात्रों का एक दल वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान देहरादून के लिए रवाना किया जहां जलवायु परिवर्तन एवं आपदा से हो रहे परिवर्तन के बारे में बताया जाएगा

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

राष्ट्रीय सेवा योजना गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार की इकाई 4 द्वारा हिमालय दिवस की 14 वीं वर्षगांठ मनाई गई। संकायाध्यक्ष प्रो० विपुल शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने हिमालय दिवस के अवसर पर छात्रों का एक दल वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान देहरादून के लिए रवाना किया जहां जलवायु परिवर्तन एवं आपदा से हो रहे परिवर्तन के बारे में बताया जाएगा। इकाई 4 के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मयंक पोखरियाल ने छात्रों को हिमालय दिवस पर हिमालय संरक्षण की शपथ दिलाई जिससे हिमालय के प्रति सबकी समझ बने। उन्होंने छात्रों को सिंगल यूज प्लास्टिक को उपयोग में न लाने ,कूड़ा कचरा इधर उधर न फेकने , जंगलों को आग से बचाने एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मानव जीवन की सुरक्षा, सभ्यता और संस्कृति के केंद्र हिमालय के संरक्षण के लिए जन सहभागिता जरूरी है। कार्यक्रम में इकाई 5 के कार्यक्रम अधिकारी गौरव कुमार, डॉ प्रवीण पाण्डेय, डॉ गजेंद्र सिंह रावत, डॉ आशीष धमांधा, अमन त्यागी ,अनुलिपिक सचिन कुमार अनुसेवक रोहित पाल , पवन कुमार सहित सैकड़ों छात्रों ने शपथ ली। इस दौरान स्वयंसेवक निर्भय चौधरी, मयंक वर्मा, देवेश, ऋषभ, करण सिंह, यशवंत, एलन तिर्की आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम के सफल आयोजन पर कुलपति प्रो० सोमदेव शतांशु एवं कुलसचिव प्रो० सुनील कुमार ने बधाई दी।

ADVERTISEMENT

Related Post