स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू रोकथाम जागरूकता व डेंगू लार्वा निरोधात्मक कार्यवाही के तहत जारी अभियान के अंतर्गत सोमवार को जनपद में 42 टायर पंचर, कार वॉश व ऑटोमोबाइल वर्कशॉप में अभियान चलाकर पानी के टैंक, हौदियों व पुराने टायरों में जल भराव की स्थिति की जांच की।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग 11 सितंबर, 2023 स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू रोकथाम जागरूकता व डेंगू लार्वा निरोधात्मक कार्यवाही के तहत जारी अभियान के अंतर्गत सोमवार को जनपद में 42 टायर पंचर, कार वॉश व ऑटोमोबाइल वर्कशॉप में अभियान चलाकर पानी के टैंक, हौदियों व पुराने टायरों में जल भराव की स्थिति की जांच की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एचसीएस मर्तोलिया ने अवगत कराया है कि डेंगू रोकथाम व नियंत्रण को लेकर जारी अभियान के अंतर्गत खांखरा से लेकर भीरी तक टायर पंचर, कार वॉश, ऑटोमोबाइल दुकानों में स्वास्थ्य टीम द्वारा लार्वा निरोधात्मक कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि इन दुकानों में टायरों, टैंक व पानी की हौदियों में डेंगू का मच्छर पनपने की आशंका बनी रहती है, लिहाजा डेंगू से बचने के लिए सबसे अच्छा उपाय यह है कि हर वह स्थान जहां पानी जमा होने की संभावना हो वहां अतिरिक्त ऐहतियात बरतते हुए पानी जमा न होने दें। उन्होंने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान के इर्दगिर्द पुराने टायरों को खुले में न रखने, उन टायरों को ऐसे स्थानों पर रखने जहां उनमें पानी न भरे व सप्ताह में टैंक व हौदियों की नियमिति सफाई करने की अपील की है। साथ ही खुले में टायर मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावदी भी दी है। एपिडेमियोलाजिस्ट डाॅ. शाकिब हुसैन के नेतृत्व में चले इस अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य टीम द्वारा खांखरा, नौगांव, झिरमोली, रैंतोली, गुलाबराय, अमरथ, नौलापानी, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, विजयनगर, बेडूबगड़, रामपुर, सिल्ली, चंद्रापुरी व भीरी तक 42 दुकानों में चेकिंग अभियान चलाकर टैंक व हौदियों की जांच की। इस दौरान 10 दुकानों में खुले में टायर रखे जाने पर टीम द्वारा उन्हें समुचित ढंग से रखवाया गया, जिससे उनमें पानी जमा न हों। इस दौरान डेंगू रोकथाम व बचाव से संबंधित जानकारी वाले पंपलेट वितरित किए गए। वहीं, आशाओं, एएनएम व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा भी डेंगूरोग रोकथाम बचाव व नियंत्रण अभियान के अंतर्गत अपने-अपने क्षेत्र में लार्वा निरोधात्मक व डेंगू जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।