परमार्थ निकेेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती , जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती और सैकड़ों की संख्या में उपस्थित प्रवासी भारतीय परिवारों ने पिट्सबर्ग, अमेरिका हिंदू जैन मंदिर में जी-20 भारत समिट की सफलता का शानदार जश्न मनाया।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
ऋषिकेश, 12 सितम्बर। परमार्थ निकेेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती , जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती और सैकड़ों की संख्या में उपस्थित प्रवासी भारतीय परिवारों ने पिट्सबर्ग, अमेरिका हिंदू जैन मंदिर में जी-20 भारत समिट की सफलता का शानदार जश्न मनाया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत अद्भुत प्रगति कर रहा है। भारत उत्कृष्ट दिशा में अपनी यात्रा को आगे बढ़ा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जी20 परिवार ने पूज्य बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की, सभी वैश्विक नेताओं ने हस्तनिर्मित खादी का दुपट्टे गले में डालकर जब राजघाट का का भ्रमण किया तो मुझे परमार्थ निकेतन गंगा आरती का दृश्य याद आ गया जब हमने जी-20 परिवार के सदस्यों को वसुधैव कुटुम्बकम् दिव्य मंत्र वाला दुपट्टा, मोगरे के पुष्पों की माला, तिलक और पगड़ी पहनायी तो वे गद्गद हो गये। स्वामी ने प्रवासी भारतीयों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप अमेरिका या विश्व के किसी भी देश में रह रहे हो परन्तु आप अपने बच्चों को अपनी जड़ों से, संस्कृति से, संस्कारों से जोड़े रखें, उनसे अपनी भाषा में संवाद करें क्योंकि यही वह अवसर होता है जब हम अपने परिवार को संस्कारों से युक्त कर सकते हैं। साध्वी भगवती सरस्वती जी ने कहा कि भारत की संस्कृति सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है। यह संस्कृति सभी को गले लगाने वाली संस्कृति है। भारत की माटी हमें सत्य के पथ पर चलने व अपनी जड़ों, मूल व मूल्यों से जुड़ने का संदेश देती है। भारत की संस्कृति, संस्कार, मूल और मूल्य ही वास्तविक रूप से भारतीयों की जड़ें हैं। भारतीय कहीं भी रहें परन्तु अपने मूल और मूल्यों से सदैव जुड़े रहें क्योंकि ये अद्वितिय हैं; अद्भुत है।