प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के गुजराती समाज प्रमुख अनिल शास्त्री का हरिद्वार गुज्जु परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। गुजरात के बाहर गुजरती संस्कृति को संजोने के लिए यह सम्मान दिया गया। हरिद्वार गुज्जु परिवार के राजेश पाठक द्वारा सन्मान प्रदान किया गया।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
हरिद्वार १३ सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के गुजराती समाज प्रमुख अनिल शास्त्री का हरिद्वार गुज्जु परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। गुजरात के बाहर गुजरती संस्कृति को संजोने के लिए यह सम्मान दिया गया। हरिद्वार गुज्जु परिवार के राजेश पाठक द्वारा सन्मान प्रदान किया गया। सम्मान में अंतर्वस्त्र और मोनटो प्रदान किया गया। यह आयोजन हरिद्वार भाटीया भवन के पास एक निजी संसथान में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अनिल शास्त्री जी ने कहा की काशी में १६००० से अधिक गुजराती परिवार पिछले सेकड़ो वर्षो से निवास करते आये है। गुजरात के प्रसिद्ध संत और गांधीजी की प्रिय कविता वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे के जिसकी रचना १५वीं शताब्दी के सन्त नरसी मेहता ने की थी।इस नरसी मेहता के कोयुनिटी से जुड़े नागर तो काशी में ७०० सालोसे निवास रत है।उन्होंने कहा की काशी के विकास में गुजारती समाज बनारस का भी महत्व पूर्ण योगदान है। हरिद्वार गुज्जु समाज के प्रमुख राजेश पाठक ने कहा कीकाशी और हरिद्वार दोनों ही ऐतिहासिक नगरी है। दोनों स्थानों पर यात्री बड़ी सख्या में आते है। यहाँ भी २०० से अधिक परिवार निवास करते है।दोनों शहरों में चल रही गतिविधिओ की जानकारी साझा की गई। अनिल शास्त्री ने बनारस आने का न्योता दिया।