Latest News

राष्ट्रपति द्वारा आयुष्मान भवः अभियान के उदघाटन के साथ ही चमोली में भी इसका शुभारम्भ


राष्ट्रपति द्वारा आयुष्मान भवः अभियान के उदघाटन के साथ ही जनपद में भी इसका शुभारम्भ हो गया। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पासवान ने प्रत्येक जनपदवासी को स्वास्थ्य योजनाओं व सेवाओं का लाभ सुनिश्चित कराने पर जोर दिया।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 13 सितम्बर,2023, राष्ट्रपति द्वारा आयुष्मान भवः अभियान के उदघाटन के साथ ही जनपद में भी इसका शुभारम्भ हो गया। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पासवान ने प्रत्येक जनपदवासी को स्वास्थ्य योजनाओं व सेवाओं का लाभ सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र ने अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग को जनपद में सभी का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निर्देशित दिए। प्रभारी सीएमओ डा0 अभिषेक गुप्ता ने कहा कि आगामी 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयुष्मान भवः अभियान का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में साप्ताहिक मेले आयोजित किए जाएंगे और रक्तदान शिविरो का आयोजन किया जाएगा व अंगदान के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। 02 अक्टूबर को प्रत्येक ग्राम सभा में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 अनुराग धनिक ने कहा कि जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में सुबह 8 बजे से अपराह्न 8 बजे तक आयुष्मान व गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने इन कार्ड से वंचित रह गए लोगों से चिकित्सालय में आकार अपना आयुष्मान कार्ड बनाने की अपील की।

ADVERTISEMENT

Related Post