गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार के इको क्लब द्वारा पंडित गुरुदत्त छात्रावास में इंजीनियरिंग के छात्रों व् विश्वविद्यालय स्टाफ के साथ मिलकर विश्वविद्यालय परिसर को प्लास्टिक से मुक्त करने की शुरुआत की| इस अवसर पर समविश्वविद्यालय के छात्रों व् कर्मचारियों ने परिसर में सफाई आभियान चलाया|
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार के इको क्लब द्वारा पंडित गुरुदत्त छात्रावास में इंजीनियरिंग के छात्रों व् विश्वविद्यालय स्टाफ के साथ मिलकर विश्वविद्यालय परिसर को प्लास्टिक से मुक्त करने की शुरुआत की| इस अवसर पर समविश्वविद्यालय के छात्रों व् कर्मचारियों ने परिसर में सफाई आभियान चलाया| कार्यक्रम की अध्यक्षता लाइफ साइंस के संकायाध्यक्ष प्रो नवनीत ने की| इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के अंतर्गत एवं जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए प्लास्टिक पॉल्यूशन और पॉलिथीन बैग्स को कम से कम करना अति आवश्यक है यह चाहे एक रीजन की लेवल पर हो एक देश के लेवल पर हो या फिर सभी देशों के स्तर पर| इस दिशा में प्रयास किये जाने चाहिए जिससे की हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को स्वत्चा वातावरण व् वायु मंडल में में शुद्ध उपलब्ध करने में सहायक हों| इस अवसर पर इको क्लब के कोऑर्डिनेटर डॉ० गगन माटा ने प्लास्टिक पॉल्यूशन की दुष्ट प्रभावों के बारे में बताएं। आगामी दिनों में भी यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय में विभिन्न स्तर पर चलता रहेगा। हॉस्टल वार्डन व् कार्यक्रम संयोजक डॉ धर्मेन्द्र बालियान ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में जागरूकता का सन्देश जाता है जिससे लोगों को अपने वातावरण के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा मिलती है | इस अवसर पर डॉ अतुल वाश्नेय, डॉ संजील, विनोद कुमार, मनीष, जतिन, इरेश कुशल, आशीष, यश यादव इत्यादि छात्र ने सफाई अभियान में भाग लिया |