डाॅ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल का मुख्य उद्देश्य है कि सुदूरवर्ती जिलों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन, सूचना अधिकार, सेवा का अधिकार, ई आफिस एवं महिला उत्पीड़न के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग 13 सितंबर, 2023, तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्याशाला का शुभारंभ करते हुए मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने कहा कि डाॅ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल का मुख्य उद्देश्य है कि सुदूरवर्ती जिलों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन, सूचना अधिकार, सेवा का अधिकार, ई आफिस एवं महिला उत्पीड़न के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे कि प्रथम दिन आपदा प्रबंधन के तहत प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के अधिकारियों द्वारा जो भी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है उसको सभी अधिकारी संवेदनशीलता के साथ ग्रहण करें तथा किसी भी तरह की कोई शंका है तो उसका समाधान प्रशिक्षण के समय ही संबंधित अधिकारियों से उसका समाधान कर लिया जाए। संयुक्त निदेशक प्रशासनिक अकादमी नैनीताल महेश कुमार ने कहा कि प्रशासनिक अकादमी का मुख्य उद्देश्य दूरस्थ पर्वतीय जिलों में पहुंचकर जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उचित प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें पहले दिन आपदा प्रबंधन के संबंध में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया है तथा दूसरे दिन सूचना का अधिकार अधिनियम एवं सेवा का अधिकार व ई-आफिस के संचालन में तथा तीसरे दिन महिलाओं के साथ किसी तरह का उत्पीड़न न हो इस संबंध में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र है जो जोन-5 में आता है। इसके लिए उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा घटित होने पर सभी का यह ध्येय होना चाहिए कि कम से कम समय में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि बड़ी घटना घटित होने पर उसे कम किया जा सके। इसके लिए सभी अधिकारी हर समय सतर्क एवं संवेदनशील रहें।