जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब की बिक्री पर रोक को लेकर आबकारी विभाग द्वारा निरंतर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चलाए गए सघन चैकिंग के दौरान तीन अलग-अलग व्यक्तियों से अवैध शराब बरामद की गई है जिसके बाद उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
रुद्रप्रयाग 13 सितंबर, 2023 जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब की बिक्री पर रोक को लेकर आबकारी विभाग द्वारा निरंतर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चलाए गए सघन चैकिंग के दौरान तीन अलग-अलग व्यक्तियों से अवैध शराब बरामद की गई है जिसके बाद उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी दीपाली शाह ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के दिशा-निर्देशों में क्रम में आबकारी निरीक्षक लालू राम के नेतृत्व में चलाए गए सघन चैकिंग अभियान के दौरान नाग में स्थित एक संदिग्ध व्यक्ति के दुकान की तलाशी लेने पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति (पुष्कर भंडारी पुत्र जगत सिंह) की दुकान से 26 अद्दे मैक डाॅवल व्हिस्की अंग्रेजी शराब तथा जखोली चैकी में स्थित संदिग्ध व्यक्ति (वासुदेव पुत्र राधे सिंह) की दुकान से 29 अद्दे सोलमेट व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसी क्रम में त्यौला, ऊखीमठ में स्थित एक संदिग्ध व्यक्ति (धीरेंद्र सिंह पुत्र दौलत सिंह नेगी) के घर से 56 पव्वे मैक डाॅवल व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।