Latest News

चमोली निर्माण विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न निर्माण कार्यो की प्रगति समीक्षा


जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में ग्रामीण निर्माण विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न निर्माण कार्यो की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 13 सितंबर,2023, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में ग्रामीण निर्माण विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न निर्माण कार्यो की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्था को धनराशि हस्तांतरित करने के बाद निर्माण कार्यो की स्वयं मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें। सभी निर्माण कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तायुक्त होने चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माण कार्यो के लिए स्थल चयन एवं टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए। संचालित निर्माण कार्यो को तेजी से पूर्ण करें और जो कार्य पूरे हो चुके है उनको शीघ्र विभागों को हस्तांतरित किया जाए। जिला योजना के ऐसे निर्माण कार्य जो किसी विवाद या अन्य कारणों से रुके हुए है और नही हो सकते है, उनके स्थान पर नई योजनाओं को प्रस्तावित किया जाए। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, बाल विकास, मत्स्य, उद्यान, शहरी विकास आदि विभागों द्वारा कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के माध्यम से संचालित कार्यो की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि नए शासनादेश के तहत विभाग अपनी परिसंपत्तियों को आम लोगों को शादी, विवाह या किसी अन्य उद्देश्य के लिए किराए पर दे सकते है और प्राप्त किराए की धनराशि का 50 प्रतिशत विभाग तथा 50 प्रतिशत धनराशि राजकोष में जमा करनी होगी।

ADVERTISEMENT

Related Post