कनखल की रामलीला में भगवान श्री राम की अर्धांगिनी सीता की खोज में राम भक्त हनुमान अशोक वाटिका पहुंचे और उन्होंने जब अशोक के वृक्ष से राम जी द्वारा सीता जी के लिए भिजवाई गई अंगूठी गिरायी तो उसे देखकर सीता जी भावुक को गई और उनके आंखों में आंसू छलक आए।
रिपोर्ट - ऑल न्यूज़ ब्यूरो
हरिद्वार आज कनखल की रामलीला में भगवान श्री राम की अर्धांगिनी सीता की खोज में राम भक्त हनुमान अशोक वाटिका पहुंचे और उन्होंने जब अशोक के वृक्ष से राम जी द्वारा सीता जी के लिए भिजवाई गई अंगूठी गिरायी तो उसे देखकर सीता जी भावुक को गई और उनके आंखों में आंसू छलक आए। उन्होंने इस अंगूठी को भेजने वाले देवदूत को याद किया तो हनुमान जी अशोक के वृक्ष से नीचे उतरकर सीता माता के सामने आए और उन्हें प्रणाम किया उन्हें देखकर सीता माता भावुक हो गई और हनुमान जी से भगवान श्री राम के बारे में हाल-चाल जाना माता सीता और हनुमान के बीच संवाद से माहौल भावुक को गया सीता माता की अनुमति लेकर हनुमान जी लंका में फल खाने के लिए फल वाटिका में गए जहां से उन्हें रावण के सिपाही पकड़ कर रावण के दरबार में ले गए रावण को हनुमान जी ने सीता मैया को सम्मान पूर्वक भगवान श्री राम के पास पहुंचने और भगवान राम से क्षमा याचना करने की बात कही। परंतु अहंकारी रावण ने हनुमान जी की एक नहीं सुनी और उनकी पूंछ में आग लगाने का आदेश दिया। हनुमान जी की पूंछ में जैसे ही आग लगी तो उन्होंने लंका दहन कर दिया जिससे पूरी लंका नगरी घबरा गई। इस तरह कनखल की रामलीला में आज हनुमान जी के शौर्य और सीता हनुमान मिलन का भावुक दृश्य देखने को मिला