Latest News

नई टिहरी में जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा


भारत संकल्प यात्रा, निर्वाचन, एनीमिया मुक्त भारत, जल जीवन मिशन, आरटीआई, जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर एवं केन्द्र पोषित योजनाओं, हमारा संकल्प विकसित भारत, उत्तराखण्ड राज्य सार्वजनिक सेवा प्रदान करने सहित

रिपोर्ट  - ऑल न्यूज़ ब्यूरो

टिहरी/दिनांक 20 नवम्बर, 2023 जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में 30 सूत्रीय कार्यक्रम, सीएम हेल्पलाइन, सीएम घोषणा, विकसित भारत संकल्प यात्रा, निर्वाचन, एनीमिया मुक्त भारत, जल जीवन मिशन, आरटीआई, जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर एवं केन्द्र पोषित योजनाओं, हमारा संकल्प विकसित भारत, उत्तराखण्ड राज्य सार्वजनिक सेवा प्रदान करने सहित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी द्वारा उत्तराखण्ड राज्य सार्वजनिक सेवा के अन्तर्गत सार्वजनिक सम्पत्ति को कार्यालय अवधि के उपरान्त सार्वजनिक सम्पत्ति को नागरिकों द्वारा उपयोग में लाने हेतु सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये। सीएम घोषणाओं के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी घोषणाओं पर प्राथमिकता से कार्य कर पूर्ण करना सुनिश्चित करें, जनपर स्तर पर कोई घोषणा लम्बित न रहे। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को लेकर जिलाधिकारी ने कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने एवं मतदान हेतु दिये गये लक्ष्य को हांसिल करने हेतु स्वीप/ईएलसी गतिविधियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने एवं डाक्यूमेंटशन करने के निर्देश दिये गये। सभी एसडीएम को निर्वाचन संबंधी कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा करने तथा कृत कार्यवाही की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया।

ADVERTISEMENT

Related Post