Latest News

रुद्रप्रयाग जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश


मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ की जाने वाली तैयारियों के संबंध में बैठक की।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग, 20 नवंबर, 2023 जनपद के अंतिम छोर पर निवासरत व्यक्तियों को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने एवं उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान को सफल बनाने के लिए इसका जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपनी-अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए सभी लोगों को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए उन्हें संचालित योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद में 23 नवंबर से 12 दिसंबर तक जनपद के 155 स्थानों में 08 मोबाइल जागरूकता वाहनों द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी जिसके लिए सभी वाहनों के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं तथा सभी वाहनों का रूट चार्ट भी तैयार किया गया है।

ADVERTISEMENT

Related Post