जिला उद्योग मित्र/प्राधिकृत समिति/एकल खिड़की सुगमता की बैठक सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
रिपोर्ट - ऑल न्यूज़ ब्यूरो
टिहरी/दिनांक 20 नवम्बर, 2023 जिला उद्योग मित्र/प्राधिकृत समिति/एकल खिड़की सुगमता की बैठक सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उत्तराखण्ड एम.एस.एम.ई. नीति-2023 के ड्राफ्ट पर हितधारकों से सुझाव प्राप्त करने के साथ ही उद्यमियों की समस्याओं, औद्योगिक क्षेत्र ढालवाला के संबंध में सिडकुल द्वारा की गई कार्यवाही तथा एकल खिड़की पोर्टल पर एक्ट के अनुसार समय सीमा में आवेदनों का निस्तारण न किये जाने पर चर्चा की गई। जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने औद्यागिक क्षेत्र ढालवाला की क्षतिग्रस्त सड़कों के पैच मरम्मत एवं सी.सी. कार्य के संबंध में जीएम डीआईसी को लोक निर्माण विभाग, नगरपालिका मुनिकीरेती और सिडकुल के अधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा उद्यमियों से आगामी 29 नवम्बर को मुनिकीरेती में आयोजित इन्वेस्टर समिट में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की गई। उद्यमियों एवं होटल एसोसिएशन के अधिकारियों द्वारा आगराखाल में पेयजल समस्या का समाधान, तपोवन में टैªफिक/पार्किंग व्यवस्था, लक्ष्मण झूला पुल पर जाने वाले रास्ते के विद्युत पोल को स्थानान्तरित करने, टिहरी झील के बोटिंग प्वांइट पर विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था का अनुरोध किया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने तथा विद्युत पोल को तत्काल हटाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी सभी रेखीय विभागों के अधिकारियों से कहा कि कोई भी समस्या हो, उसे संज्ञान में लाना सुनिश्चित करें।