उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव आज बहुत जरूरी है क्योंकि अलग-अलग समय में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव होते हैं उसे फिजूल खर्ची और समय की बर्बादी होती है|
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
लंढौरा उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव आज बहुत जरूरी है क्योंकि अलग-अलग समय में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव होते हैं उसे फिजूल खर्ची और समय की बर्बादी होती है साथ ही जिससे विकास कार्य भी प्रभावित होते हैं। इसलिए आज एक राष्ट्र एक चुनाव समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है जोशी आज हरिद्वार जिले के कस्बे में स्थित लंढौरा चमन लाल महाविद्यालय में आयोजित एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे संगोष्ठी का विषय "एक राष्ट्र एक चुनाव : प्रासंगिकता एवं चुनौतियां" था संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम कुमार शर्मा ने की जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक राष्ट्र एक चुनाव की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है आजादी के बाद कुछ सालों तक लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हुए परंतु बाद में यह सिलसिला गड़बड़ा गया क्योंकि पूर्ववर्ती केंद्र सरकारों ने कुछ राज्यों की सरकार गिरा दी या सरकार स्वयं आपसी विवादों में ही गिर गई उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए जनता की राय जानने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है जिससे इस अभियान को गति मिलेगी