जनपद के प्रत्येक गांव-गांव और शहर में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित पात्र नागरिकों का चिन्हीकरण एवं मौके पर ही उन्हें योजनाओं से आच्छादित करने हेतु 23 नवंबर से 26 जनवरी,2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन|
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
चमोली जनपद के प्रत्येक गांव-गांव और शहर में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित पात्र नागरिकों का चिन्हीकरण एवं मौके पर ही उन्हें योजनाओं से आच्छादित करने हेतु 23 नवंबर से 26 जनवरी,2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जहां प्रत्येक गांव जाकर डिजिटल वैन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जाएगी वही जनपद की सभी 39 न्याय पंचायतों में स्वास्थ्य कैंप एवं बहुउदेशीय शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा। इसके लिए जनपद स्तर पर नोडल अधिकारियों की तैनाती के साथ यात्रा का रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है।