Latest News

विकासखण्ड चम्बा के ग्राम चोपड़ियालगांव का निरीक्षण


विकासखण्ड चम्बा के ग्राम चोपड़ियालगांव का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के द्वारा तैयार किये गये खाद्य उत्पादों एवं सेब उद्यानों का निरीक्षण कर ग्रामीणों की जन समस्याओं को सुना गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

टिहरी/दिनांक 30 दिसम्बर, 2023 जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत विकासखण्ड चम्बा के ग्राम चोपड़ियालगांव का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के द्वारा तैयार किये गये खाद्य उत्पादों एवं सेब उद्यानों का निरीक्षण कर ग्रामीणों की जन समस्याओं को सुना गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। शनिवार को जिलाधिकारी द्वारा रामकृष्ण डबराल की हिमालय नेचुरल फूड प्रोसेसिंग एवं मार्केटिंग यूनिट, ग्रामीण बचत केन्द्र, रमेश डबराल एवं खुशीराम के पॉलीहाउस एवं सेब उद्यान, सरस्वती शिशु मंदिर, पंचायत भवन, जन सेवा केन्द्र, भवान सिंह पुण्डीर के सोलर पॉवर प्लांट आदि का निरीक्षण किया गया। साथ ही प्रधान चोपड़ियाल गांव के कार्यालय में लोगों की जन समस्याआंे सुना। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि 01 जनवरी, 2024 को गांव विशेष सफाई अभियान चलाकर सभी की सहभागिता से साफ-सफाई की जाय। जिलाधिकारी ने चोपड़ियाल गांव पहुंचकर प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेस (पीएमएफएमइ) योजना के लाभार्थी रामकृष्ण डबराल के हिमालय नेचुरल फूड प्रोसेसिंग एवं मार्केटिंग यूनिट के निरीक्षण के दौरान यूनिट में तैयार किये जा रहे खाद्य पदार्थों को देखा तथा उसकी लागत, उत्पादन, मैनपॉवर, मार्केटिंग आदि के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि आज देश-विदेश में लोकल एवं जैविक उत्पादों की बहुत मांग है, यूनिट में तैयार किये जा रहे खाद्य पदार्थों में उनकी स्वाभाविकता बनी रहे और पैकेजिंग पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है।

ADVERTISEMENT

Related Post