गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय से लम्बी सेवा के उपरान्त मांगेराम कुलसचिव, के ड्राइवर के पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं। इस अवसर पर शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन द्वारा विदाई समारोह का आयोजन प्रबन्ध अध्ययन संकाय के सभागार में आयोजित किया गया।
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय से लम्बी सेवा के उपरान्त मांगेराम कुलसचिव, के ड्राइवर के पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं। इस अवसर पर शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन द्वारा विदाई समारोह का आयोजन प्रबन्ध अध्ययन संकाय के सभागार में आयोजित किया गया। विदाई समारोह में मुख्य अतिथि बतौर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सोमदेव शतांशु ने कहा कि कुलसचिव के कार चालक मांगेराम ने 35 साल तक नियमित सेवा कर विश्वविद्यालय में पूर्ण निष्ठा के साथ सेवा दी है। उन्होंने अपने सेवाकाल में अधिकारियों का पूर्ण सहयोग किया है। 35 साल की सेवाकाल बहुत बड़ा सेवाकाल होता है। विदाई समारोह का नई परम्परा के साथ आयोजित हुआ और मंच पर वरिष्ठतम कर्मचारियों को मंच की शोभा बढ़ाने के मंचासीन किया गया। मंच पर मांगेराम का स्वागत शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के युवा अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज ने माल्यार्पण कर समारोह का शुभारम्भ किया। विदाई समारोह में युवा अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज ने कहा कि यह विदाई समारोह बहुत महत्वपूर्ण है जो आज तक नहीं हुआ। मंच की सज्जा बढ़ाते हुए माली रामअजोर, स्थापना अनुभाग के वरिष्ठ कर्मचारी मदन मोहन सिंह, इंलैक्ट्रिशन कैलाश भट्ट, बृजमोहन शर्मा व चमन लाल विराजमान रहे। यूनियन के समारोह में यह अद्भुत क्षण था जब पहली वरिष्ठतम कर्मचारियों को मंच पर बैठाया गया हो। राजअजोर ने कहा कि विदाई समारोह बहुत हुए है मगर मांगेराम की विदाई समारोह में प्रत्येक कर्मचारी अपने को धन्य महसूस कर रहा है। शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के महामंत्री नरेंद्र मलिक ने कहा कि पैंतीस साल तक पूर्ण निष्ठा के साथ मांगेराम ने विश्वविद्यालय की कार चालक के रूप में सेवा की है। इन पैतीस सालों में मांगेराम में कर्तव्यनिष्ठा देखी जा सकती है। अब मांगेराम अपनी सेवा पूर्ण कर विदा हो रहे है। यूनियन के पदाधिकारी मांगेराम की इस विदाई समारोह के लिए एकजुटता के साथ आभार व्यक्त करते हैं।