जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 16 शिकायतें दर्ज की गई। इनमें 7 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग 01 जनवरी, 2024, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 16 शिकायतें दर्ज की गई। इनमें 7 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया जबकि शेष शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में त्यंूखर (धनोली) निवासी समन सिंह बुटोला ने बताया कि उनकी ग्राम सभा में पंइयाताल (लौंगा बैंड) से त्यंूखर (धनोली) तक दो किलोमीटर सड़क मार्ग का सर्वे हुआ था एवं कार्य भी शुरू हो गया है। लेकिन कुछ ग्रामीण अब सड़क निर्माण शुरू होने के बाद खेत देने से मुकर रहे हैं जिसके चलते प्रस्तावित सड़क मार्ग से सटे जंगल एवं पेड़ों को काटने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले का संज्ञान लेते हुए पूर्व में प्रस्तावित एलाइमेंट के हिसाब से ही सड़क निर्माण करवाने की मांग की। चमसिल ग्राम निवासी प्रकाश बिष्ट ने गांव के नजदीक से बह रही अलकनंदा नदी में चल रहे अवैध खनन की शिकायत की। बताया कि पूर्व में भी इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई थी जिसके बाद कुछ समय खनन बंद रहा लेकिन अब फिर कुछ लोगों ने नदी में अवैध खनन शुरू कर दिया है। लक्ष्मण सिंह ने सेमलता-रौठिया पेयजल लाइन से ग्राम रौठिया में पेयजल की आपूर्ति नियमित नहीं होने की शिकायत करते हुए बताया कि 2008-09 में निर्माण होने के बाद भी उचित रख- रखाव नहीं होने के कारण ग्रामीणों को योजना का पूर्ण लाभ नहीं मिल पा रहा। वहीं पेयजल लाईन आज तक जल संस्थान रुद्रप्रयाग को हस्तांतरित नहीं होना भी समस्या का कारण है। ग्राम सेम भरदार निवासी भागवत प्रसाद डिमरी ने प्रधानमंत्री आवास, गौशाला एवं भूमि सुधार की मांग की। थलासू निवासी जीतपाल लाल ने थलासू के चंगटी नामी तोके तक सड़क निर्माण की मांग की।