अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह ने मंगलवार को तहसील दिवस के अवसर पर तहसील लक्सर के सभागार में आम जन की समस्याओं को सुना। आज के तहसील दिवस में विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित कुल 76 प्रकरण आये, जिनमें से 06 का मौके पर ही निस्तारण किया|
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
हरिद्वार: अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह ने मंगलवार को तहसील दिवस के अवसर पर तहसील लक्सर के सभागार में आम जन की समस्याओं को सुना। आज के तहसील दिवस में विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित कुल 76 प्रकरण आये, जिनमें से 06 का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अन्य का, प्रकरण में लगने वाले समय के अनुसार यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने अधिकारियों को दिये। तहसील दिवस में परमार सिंह व किशोर सिंह ने बिजली का बिल त्रुटिपूर्ण प्राप्त होने की शिकायत अपर जिलाधिकारी से की, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिल ठीक करने के निर्देश दिये। नन्द किशोर शर्मा प्रहलादपुर ने ट्रांसफार्मर के खराब होने की शिकायत की तो इस पर अपर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर की जांच कर यथाशीघ्र ठीक करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इसी तरह श्री नसीर अहमद, श्री आदम आदि ने कब्रिस्तान के तिराहे के पास एलईडी लाइट लगाने, श्री सुरेन्द्र प्रहलादपुर ने नलकूप संख्या 116 पर 50 मीटर पाइप लाइन बिछाने, सुश्री किशोरी सैदाबाद द्वारा जमीन की पैमाइश/निशानदेही कराये जाने, अशोक कुमार द्वारा भूमि की सिंचाई हेतु पाइप लाइन की मरम्मत कराये जाने, श्री रामकुमार आदि बुंआखेड़ा द्वारा ग्राम सभा की बंजर भूमि से अवैध कब्जा हटाये जाने, रामकुमार बालचन्दवाला द्वारा बाढ़ राहत का पुनः सर्वे कराये जाने, अंकुर मुण्डाखेड़ा द्वारा सार्वजनिक रास्तों को चकबन्दी प्रक्रिया के पूर्व वाली स्थिति में रखने, राजीव गोयल आदर्श कालोनी द्वारा रेलवे के प्लाट में आने-जाने की रोक हटवाने, श्री मुन्ना डुमनपुरी द्वारा जानमाल की रक्षा किये जाने, श्री शिवानी कश्यप दाबकी द्वारा मत्स्य का पट्टा|