भारत के भू धरा पर जन्म लेने वाले महान दार्शनिक आध्यात्मिक गुरु व युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद की जयंती पर ओम फिटनेस योग संस्थान के सभी योग साधकों व योगाचार्य धर्मेंद्र
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
भारत के भू धरा पर जन्म लेने वाले महान दार्शनिक आध्यात्मिक गुरु व युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद की जयंती पर ओम फिटनेस योग संस्थान के सभी योग साधकों व योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति जी द्वारा 5100 सूर्य नमस्कार और 11000 भुजंगासन कर युवा दिवस मनाए। ये संस्था गोरखपुर में पिछले एक वर्षो से प्रतिदिन आठ पार्कों में योग सेवा कार्य निशुल्क योग कक्षा लगाकर अपनी सेवा दे रही। युवा दिवस पर धर्मेन्द्र योगी ने सभी साधकों को बधाई देते हुए बताये है कि जिसप्रकार से एक अकेला युवा पूरी दुनिया में अपने धर्म संस्कृति की डंका बजाया हमे भी उनसे प्रेरित होकर इस भारत भूमि के लिए समर्पित होना चाहिए और अपने धर्म का प्रचार कर देश में शांति लानी चाहिए। उक्त अवसर पर डॉ सिद्धार्थ त्रिपाठी , आलोक गुप्ता , समाज सेवी राधेश्याम , आभा सिंह , तरुणा चेतानानी, राजकुमारी रतना यादव , दीप्ती सेठी , दीपा गोयल , पूजा साहनी , सरोज देवी , सुनीता, वर्षा , रीना , नीतू , मंजू , कोमल , वन्दना , सुमन , सरिता , ज्ञानमती देवी इत्यादि साधक उपस्थित होकर युवा दिवस पर्व मनाए।