Latest News

आस्था की नगरी हरिद्वार में मकर संक्रांति पर्व पर कड़ाके की ठंड में श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी।


आस्था की नगरी हरिद्वार में पौराणिक हर की पौड़ी पर कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच में मकर संक्रांति महापर्व पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

रिपोर्ट  - विकास शर्मा

हरिद्वार 15 जनवरी आस्था की नगरी हरिद्वार में पौराणिक हर की पौड़ी पर कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच में मकर संक्रांति महापर्व पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया। हर की पौड़ी पर आज श्रद्धालुओं द्वारा तड़के से ही गंगा स्नान का क्रम जारी रहा। घने कोहरे और ठंड के बावजूद मां गंगा के जयकारों के साथ श्रद्धालु गण स्नान करते हुए नजर आए। हरिद्वार नगरी में संक्रांति महापर्व के पावन अवसर पर पौराणिक हर की पौड़ी तथा अन्य घाटों पर कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं ने मां गंगा के जयकारों के साथ आस्था के डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्चित किया। रविवार देर रात्रि से ही श्रद्धालुओं द्वारा स्नान करने का क्रम जारी था। जो आज मकर संक्रांति पर जारी रहा। संक्रांति पर्व पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु गणो द्वारा मां गंगा के स्नान हेतु हरकी पौड़ी व अन्य घाटों पर स्नान कर अपने परिजनों के लिए मां गंगा का आशीर्वाद मांगा। संक्रांति के महापर्व पर पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु व्यापक प्रबंध किए गए हैं।यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए मार्ग में परिवर्तन किए गए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा हेतु व्यापक व्यवस्था की गई है

ADVERTISEMENT

Related Post