Latest News

रामलला के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गोपेश्वर में निकाली गई कलश यात्रा।


मंदिरों में साफ सफाई के साथ गाए राम भजन। अयोध्या में रामलला के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर को लेकर जनपद चमोली में पालिका व पंचायतों के साथ सामाजिक संगठनों ने मंदिरों वृहद साफ सफाई के साथ कलश यात्रा और राम भजन किए।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

चमोली 16 जनवरी,2024(सू0वि0) रामलला के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गोपेश्वर में निकाली गई कलश यात्रा। मंदिरों में साफ सफाई के साथ गाए राम भजन। अयोध्या में रामलला के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर को लेकर जनपद चमोली में पालिका व पंचायतों के साथ सामाजिक संगठनों ने मंदिरों वृहद साफ सफाई के साथ कलश यात्रा और राम भजन किए। नगर पालिका परिषद गोपेश्वर के तत्वाधान में मंगलवार को महिलाओं एवं सामाजिक संगठनों ने गोपेश्वर बस स्टेशन से गोपीनाथ मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली। स्थानीय महिलाओं की ओर से मंदिर परिसर में राम संकीर्तन का आयोजन भी किया गया। गोपेश्वर नगर पालिका परिषद की ओर से प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। जोशीमठ में स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत मंगलवार को नगर के बड़ागॉंव स्थित हनुमान शिला के आसपास साफ सफाई की गई। वही लोअर बाजार नृसिंह मंदिर में अखंड रामायण का पाठ जारी है। गौचर में रावल देवता मंदिर, नंदप्रयाग में वार्ड नंबर दो के शिवालय, पीपलकोटी में नंदा मंदिर, कर्णप्रयाग में उमा देवी, कर्ण व शिव मंदिर के साथ ही जयानंद भारती पार्क, पोखरी में गुनियाल के शिव मंदिर, थराली के सिमलसैंण स्थित नृसिंह मंदिर में जन सहभागिता से स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

ADVERTISEMENT

Related Post