Latest News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रस्तावित रुद्रप्रयाग भ्रमण कार्यक्रम


माह जनवरी, 2024 के अंतिम सप्ताह में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में तैनात किए गए नोडल अधिकारि।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 16 जनवरी, 2024 माह जनवरी, 2024 के अंतिम सप्ताह में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में तैनात किए गए नोडल अधिकारियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने विकास भवन कक्ष में बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं दायित्वों का निर्वहन कुशलता के साथ समय से करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का माह जनवरी के अंतिम सप्ताह में जनपद रुद्रप्रयाग का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसके लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण के संबंध में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी व अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं, कार्यक्रमों उत्पादनों एवं प्रदर्शनी के लिए महाप्रबंधक उद्योग व जिला उद्यान अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रम के लाभार्थियों एवं स्वयं सहायता समूहों को पुरस्कृत किए जाने परियोजना निदेशक एवं परियोजना अधिकारी रीप को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में नगरीय क्षेत्रों के लाभार्थियों को प्रतिभाग करवाने हेतु संबंधित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत व्यवस्था करेंगे। इसी तरह अधिशासी अभियंता लोनिवि रुद्रप्रयाग कार्यक्रम स्थल में पंडाल व मंच की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

ADVERTISEMENT

Related Post