Latest News

पुराने कूड़ेदान स्थलों की साफ-सफाई व्यवस्था तथा उक्त स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिए निर्देश।


नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था रखने के जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को दिए निर्देश।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 16 जनवरी, 2024, नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत एवं नगर पंचायत के अंतर्गत क्षेत्रों की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था कराए जाने के लिए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर उनके द्वारा शहर एवं नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत स्वच्छता के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद रुद्रप्रयाग बाबा केदारनाथ एवं बदरीनाथ धाम का प्रवेश द्वार है तथा जनपद को साफ-सुधरा एवं जनपद में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था रखना सभी अधिकारियों की नैतिक जिम्मेदारी है। साफ-सफाई के उचित प्रबंधन के लिए उन्हें जो भी वाहन एवं उपकरण की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने मांग के अनुसार प्रस्ताव उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुराने कूड़ेदान स्थलों की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने तथा उक्त चिन्हित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए जिसके लिए उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों से जिन चिन्हित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं उनकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निकाय क्षेत्रांतर्गत आम जनमानस द्वारा अव्यवस्थित ढंग से कूड़ा डालने की घटना को रोकने हेतु वृहद अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि निकाय क्षेत्रों के अंतर्गत स्वच्छ वार्ड को भी चयनित करने के निर्देश दिए।

ADVERTISEMENT

Related Post