Latest News

जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया गया पहला व्यवहारिक प्रशिक्षण।


जनपद टिहरी गढ़वाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया गया पहला व्यवहारिक प्रशिक्षण। इस दौरान 34 जोनल मजिस्ट्रेट, 124 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 57 पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा प्रशिक्षण लिया गया।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

टिहरी/दिनांक 19 जनवरी, 2024 आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को जनपद टिहरी गढ़वाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया गया पहला व्यवहारिक प्रशिक्षण। इस दौरान 34 जोनल मजिस्ट्रेट, 124 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 57 पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा प्रशिक्षण लिया गया। शुक्रवार त्रिहरी सिनेमा हॉल, नगरपालिका परिषद बौराड़ी नई टिहरी में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में आगामी लोक सभा चुनाव के सफल संचालन हेतु जनपद की 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामित जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रथम सत्र में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल एमसीसी मनीष कुमार द्वारा आदर्श आचार संहिता की, मुख्य शिक्षा अधिकारी/नोडल प्रशिक्षण एस.पी. सेमवाल द्वारा वल्नेरेबल बूथ मेपिंग का प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय सत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम. खान द्वारा ईवीएम एवं निगरानी दल, प्रभारी प्राचार्य डायट दीपक रतूड़ी ने विभिन्न प्रपत्रों और मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शिता से चुनाव सम्पन्न कराने हेतु सभी मजिस्ट्रेट भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अच्छे से अध्ययन कर लें और प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह्न कुशलतापूर्वक करें। कहा कि आज पहला व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, आगे भी 2-3 प्रशिक्षण और दिये जायेंगे। अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत के मतदान केन्द्रों में न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाएं तथा मतदाता सूची को संबंधित बीएलओ के साथ समन्वय कर चैक कर लें तथा जो भी कमियां हैं, उनकी रिपोर्ट एआरओ उपलब्ध करा दें। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी क्रिटीकल और वल्नेरेलबिटी बूथ चैक कर लें। उन्होंने कहा कि ईवीएम की सुरक्षा, रूट और रहने, खाने का स्थान आदि चैक कर लें। उन्होंने कहा कि एक महोत्सव है और इसमें सभी उत्साह के साथ सम्मिलित हो। उन्होंनेे सभी को सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने हेतु शुभकामनाएं दी।

ADVERTISEMENT

Related Post