Latest News

कुंड से गौरीकुंड तक 15 निर्माण साइट में कार्यरत मजदूरों के 46 बच्चों का किया टीकाकरण


प्रतिरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए जनपद में सड़क, होटल आदि निर्माण कार्यों में लगे प्रवासी परिवारों के टीकाकरण से वंचित पांच वर्ष तक के 46 बच्चों का टीकाकरण किया गया।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 19 जनवरी, 2024, प्रतिरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए जनपद में सड़क, होटल आदि निर्माण कार्यों में लगे प्रवासी परिवारों के टीकाकरण से वंचित पांच वर्ष तक के 46 बच्चों का टीकाकरण किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. आशुतोष ने अवगत कराया है कि जनपद में इन दिनों श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सरकारी व निजी निर्माण के अंतर्गत सड़क, होटल, हैलीपैड आदि का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण अनुश्रवण के दौरान इन क्षेत्रों में निर्माण कार्य में लगे प्रवासी परिवारों के बच्चों का टीकाकरण से छूटे होने की आशंका होने पर कुंड से गौरीकुड तक निर्माण साइट में लगे प्रवासी परिवारों के डेरों का सर्वे किया गया। इसके तहत प्रतिरक्षण सुपरवाइजर, एएनएम, आशा कार्यकत्री, आशा फेसिलिटेटर, ब्लाक कार्डिनेटर आशा द्वारा कुंड से गौरीकुंड तक चलाए गए अभियान में कुंड-भैंसारी, गुप्तकाशी, नाला, खुमेरा, भेंत-सेम, ब्यूंग-कौरखी, मैखंडा, खाट, खड़िया, शेरसी, फाटा, बड़ासू, रामपुर, त्रियुगीनारण, सोनप्रयाग, गौरीकुंड में एक वर्ष तक के 44 बच्चों में से 16 तथा 01-05 आयु वर्ग के 64 बच्चों में से 30 बच्चे टीकाकरण से वंचित पाए गए। सर्वे के उपरांत एएनएम फाटा दशर्नी देवी, एएनएम गुप्तकाशी आशा राणा व रामपुर की एएनएम मीनू देवी ने अभियान चलाकर इन सभी 46 बच्चों को छूटे हुए संबंधित टीके लगा लगाए।

ADVERTISEMENT

Related Post