विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत शुक्रवार को निदेशक, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार/जनपद प्रभारी पंकज सिंह द्वारा संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
टिहरी/दिनांक 19 जनवरी, 2024 विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत शुक्रवार को निदेशक, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार/जनपद प्रभारी पंकज सिंह द्वारा संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिला कलेक्ट्रेट सभागार, नई टिहरी में आयोजित बैठक में निदेशक पंकज सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जनपद में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों का विवरण, लोगों द्वारा किया गया प्रतिभाग, वितरित किये गए प्रपत्रों के सापेक्ष अब तक की गई कार्यवाही आदि की जानकारी लेते हुए जनपद की प्रगति से सन्तुष्ठ नजर आये। उन्होने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं को जन सामान्य तक पहुंचाना एवं छूटे हुए लाभार्थियों को योजनाओं से अच्छादित करना है। उन्होंने कहा कि दूरस्थ एवं योजनाओं से वंचित पात्र लोगों के द्वार पर जाकर उनसे आवेदन प्राप्त कर लाभान्वित करना तथा योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने में विकसित भारत संकल्प यात्रा सफल सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के भावी प्रणाम हमें अभी से देखने को मिलने लगे हैं। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के हाईलाइट्स, लाभार्थियों के वीडियो आदि विवरण शेयर करने को कहा।