Latest News

शिवानी, खुशी तथा दीपिका का महिला बाक्सिंग चैम्पियनशिप में बेहतर प्रदर्शन


गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कन्या गुरुकुल परिसर, ज्वालापुर की महिला बॉक्सिंग टीम ने उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय बाक्सिंग प्रतियोगिता मे बेहतर प्रदर्शन

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कन्या गुरुकुल परिसर, ज्वालापुर की महिला बॉक्सिंग टीम ने उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय बाक्सिंग प्रतियोगिता मे बेहतर प्रदर्शन करते हुये तीन वेट कैटेगरी मे ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई कर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा (पंजाब) मे 14-18 जनवरी तक आयोजित उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला बाक्सिंग चैम्पियनशिप मे कु0 शिवानी, खुशी तथा दीपिका ने क्रमशः 48-50, 50-52 तथा 57-60 किग्रा भार वर्ग मे बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंदी को मात देकर यह उपलब्धि अर्जित की है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 सोमदेव शतान्शु ने तीनों छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि गुरुकुल की कुलपुत्रियों ने भी अपने श्रम एवं मेधा से शिक्षा, साहित्य एवं खेलों मे बेहतर मुकाम हासिल किया है। आधुनिक सामाजिक परिवेश मे भी यह क्रम अनवरत जारी है। कन्या गुरुकुल की कॉर्डिनेटर प्रो0 सुचित्रा मलिक ने अपने बधाई संदेश मे कहा कि खेल, स्वास्थ्य तथा कुशलता का बेहतर उपक्रम है। जिससे जुडने वाला जीवन मे सम्पूर्णता प्राप्त करता है। टीम मैनेजर डॉ0 बिन्दु मलिक ने बताया कि ऑल इण्डिया महिला बाक्सिंग चैम्पियनशिप भी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा मे ही 19-23 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। टीम कोच हिमानी शर्मा ने टीम की छात्राओं का जज्बा ओर बेहतर प्रदर्शन तथा मेडल प्राप्त करने के लिए होगा। विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार, वित्ताधिकारी प्रो0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता, आई0क्यू0ए0सी0 निदेशक प्रो0 विवेक गुप्ता, डीन प्रो0 सुरेन्द्र कुमार सहित क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ0 अजय मलिक तथा सदस्य डॉ0 शिवकुमार चौहान ने भी टीम को बधाई एवं मेडल के लिए परिश्रम करने की अग्रिम शुभकामनाएं दी है।

ADVERTISEMENT

Related Post