Latest News

हरिद्वार जिला उद्योग मित्र समिति की एक बैठक।


बैठक में जिलाधिकारी को महाप्रबन्धक उद्योग श्रीमती पल्लवी गुप्ता ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से हरिद्वार, बहादराबाद, रूड़की तथा भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्रों के सम्बन्ध में औद्योगिक प्रतिनिधियों द्वारा रखे गये विभिन्न प्रकरणांे के सन्दर्भ में विस्तार से जानकारी दी।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

हरिद्वार: जिलाधिकारी धीराज सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग मित्र समिति की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी को महाप्रबन्धक उद्योग श्रीमती पल्लवी गुप्ता ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से हरिद्वार, बहादराबाद, रूड़की तथा भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्रों के सम्बन्ध में औद्योगिक प्रतिनिधियों द्वारा रखे गये विभिन्न प्रकरणांे के सन्दर्भ में विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी को बैठक में औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों ने सिडकुल में नये उद्योगों की स्थापना हेतु भूमि उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध में आरएम सिडकुल से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र भगवानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में सीमांकन का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी द्वारा लालढांग स्थित भूमि के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि चिह्नित भूमि राजस्व अभिलेखों में वन भूमि है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वन विभाग की एनओसी प्राप्त करने के लिये एक प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। सिडकुल हरिद्वार फेस-2 के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा जानकारी लेने पर अधिकारियों ने बताया कि इस सम्बन्ध में कार्यवाही उच्च स्तर पर गतिमान है। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सिडकुल की सड़कों की स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा 70 प्रतिशत सड़कों की मरम्मत का कार्य कर दिया गया है तथा शेष सड़कों की मरम्मत शीघ्र ही की जायेगी। बैठक में सिडकुल के कई क्षेत्रों में बरसात के मौसम में जल भराव की स्थिति पर चर्चा हुई, जिस पर आरएम सिडकुल ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा समस्या के निदान का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों का जिक्र आया तो अधिकारियों ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद में 40 स्ट्रीट लाइटों का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अगर कहीं स्ट्रीट लाइट और स्थापित होनी है, तो उसके सम्बन्ध में प्रस्ताव प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

ADVERTISEMENT

Related Post