समग्र शिक्षा एवं पीएम पोषण योजना के कार्यो की समीक्षा करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र कुमार बिष्ट ने संकुल प्रभारियों को निर्देश दिए कि नौनिहालों के लिए अनुमन्य हर योजना का भरपूर लाभ छात्रों को मिल|
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग, 23 जनवरी 2024 समग्र शिक्षा एवं पीएम पोषण योजना के कार्यो की समीक्षा करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र कुमार बिष्ट ने संकुल प्रभारियों को निर्देश दिए कि नौनिहालों के लिए अनुमन्य हर योजना का भरपूर लाभ छात्रों को मिले इसके लिए पारदर्शिता, समयबद्वता एवं परस्पर संवाद बनाये रखना होगा उन्होने हर पोलिंग बूथांे पर जरूरी मूलभूत सुबिधाये समय से जुटाने के निर्देश देते हुए अधिकारियों को नियमित अनुश्रवण करने को कहा। अटल आदर्श राजकीय इण्टर कालेज के सभागार में जनपद के खण्ड एवं उप शिक्षा अधिकारियों एवं संकुल समन्वयकों की संयुक्त बैठक लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी ने समग्र शिक्षा एवं पीएम पोषण कार्यक्रमों की समीक्षा की व जरूरी निर्देश दिए। पीएम पोषण पर समीक्षा करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी ने दैनिक एसएमएस प्रणाली को प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया व कहा कि शत-प्रतिशत विद्यालयों से नियमित एसएमएस करवाये जाय, प्रत्येक विद्यालय में कीचन गार्डन विकसित करने विद्यालयों पर पीएम पोषण लोगो भोजन मेन्यू एवं टोल फ्री नम्बर अनिवार्य अंकित करने को कहा। उन्होने कहा कि भोजन माताओं का चयन एवं पृथ्थकरण शासनादेश में निहित प्राविधानों के अनुसार ही किया जाय, इसके अतिरिक्त विद्यालय स्तरीय ब्याज, बोरा नीलामी, विशेष भोजन, सोसियल आडिट, गैस संयोजन, फूड टेस्ट पंजिका एवं मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना को प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। समग्र शिक्षा के कार्यो पर चर्चा करते हुए संकुल वार विद्यालयवार आवंटित धन व व्यय की समीक्षा करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी ने विभागीय कार्यो में वित्तीय पारदर्शिता एवं समयबद्वता पर ध्यान देने को कहा। उन्होने समग्र शिक्षा के सभी कार्यो का समय से कार्यदेश एवं आवंटित धनराशि का ब्यौरा विद्यालयों को उपलब्ध करने को कहा तथा अवर अभियन्ता को निर्माण कार्यो के स्थलीय निरीक्षण करने को कहा, सीईओ ने समग्र शिक्षा द्वारा उपलब्ध संसाधनो का अधिकाधिक उपयोग छात्र हित में करने पर जोर दिया तथा पुस्तकालय की किताबों का प्रयोग, क्रीडा संसाधनो का इस्तेमाल, व्यावसायिक शिक्षा, निपुण भारत एवं टेबलेट के प्रयोग की जानकारी भी संकुल समन्वयकों से जानी।