Latest News

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया गया निर्वाचन कार्यशाला का आयोजन


जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त मान्यताप्राप्त-गैर मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ सामान्य लोकसभा निर्वाचन-2024 के संबंध में कार्यशाला व वार्ता का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी गढ़वाल, 04 मार्च, 2024ः जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त मान्यताप्राप्त-गैर मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ सामान्य लोकसभा निर्वाचन-2024 के संबंध में कार्यशाला व वार्ता का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों को लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता, माननीय न्यायालय तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रचार-प्रसार करने तथा आचरण करने की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को तथा प्रत्याशियों को निर्वाचन के मानक के अनुरूप अपने समस्त खर्चों व लेखा का विवरण प्रस्तुत करें, प्रत्याशियों का यदि कोई आपराधिक विवरण हो तो उसको नियमानुसार प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया में पब्लिक डोमेन में प्रकाशित करवायें, आदर्श आचार संहिता अमल में आते ही समय-समय पर पूरी की जाने वाली औपचारिक्ताओं को पूरा करें तथा निर्वाचन की अवधि में मतदान प्रक्रिया को नकारात्मक तरीके से प्रभावित करने वाले अनुचित साधनों का किसी भी तरह से उपयोग करने से बचें। इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी नोडल व्यय गिरीश चंद्र ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से राजनीतिक दलों से निर्वाचन के दौरान पारदर्शिता से सभी प्रकार के व्यय का लेखा रखने, निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत उसका अंकन करने और उसको साझा करने को कहा।

ADVERTISEMENT

Related Post