Latest News

लेफ्टिनेंट कर्नल अवनीश को भावभीनी श्रद्धांजलि, अवनीश के राष्ट्र सेवा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता -गणेश जोशी


हरिद्वार के सेक्टर एक के सामुदायिक केंद्र में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कई वक्ताओं ने उनके योगदान की प्रशंसा की और उन्हें एक युवा उत्साही अफसर बताया और उनकी असमय मृत्यु पर शोक जताया।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

हरिद्वार भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात रहे अवनीश प्रताप सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बी एच ई एल हरिद्वार के सेक्टर एक के सामुदायिक केंद्र में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कई वक्ताओं ने उनके योगदान की प्रशंसा की और उन्हें एक युवा उत्साही अफसर बताया और उनकी असमय मृत्यु पर शोक जताया। अपने भेजें लिखित शोक संदेश में उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि लेफ्टिनेंट कर्नल अवनीश प्रताप सिंह एक युवा, उत्साही सैन्य अधिकारी थे। राष्ट्र सेवा में उनके द्वारा दिए गए योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होंने भारतीय थल सेना के लिए कंप्यूटर का एक सॉफ्टवेयर बनाकर हमारी थल सेना की मारक क्षमता को अत्यधिक बढ़ाया। जिस पर उन्हें प्रधानमंत्री ने सम्मानित किया। अवनीश उत्तराखंड के गौरव थे। पंडित ज्वाला प्रसाद,गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शिवकुमार चौहान, क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष यशपाल राणा,भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर चौहान ,राजपूत धर्मशाला ट्रस्ट कनखल के अध्यक्ष राजकुमार रावत, महामंत्री महिपाल सिंह राणा,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर,महामंत्री अनिल सिंह चंदेल, पृथ्वीराज चौहान क्षत्रिय विकास महासभा रुड़की उत्तराखंड के अध्यक्ष यशवंत सिंह, राष्ट्रीय स्वयं संघ के पूर्व जिला सह कार्यवाहक कुंवर रोहिताश सिंह, आर्य निर्मात्री सभा के अध्यक्ष आर्य विजयपाल सिंह, महामना सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ रमेश चंद शर्मा, लेफ्टिनेंट जनरल अवनीश के पिता श्री लोकेंद्र पाल सिंह, पत्नी साधना सिंह, बहन डॉक्टर कोशिका सिंह,डॉक्टर अनुवांशिक सिंह, डॉ राधिका नागरथ एवं अन्य परिजन उपस्थित थे।श्रद्धांजलि सभा का संचालन आशीष चौहान ने किया।

Related Post