Latest News

’’विधान सभा नरेंद्रनगर तथा विधान सभा प्रतापनगर के 160 वेब कास्टिंग मतदेय स्थलों में तैनात कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण।’’


लोक सभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी और सुगमता से संपादित करवाने हेतु जनपद टिहरी गढ़वाल में वेबकास्टिंग हेतु 483 मतदेय स्थल चिन्हित किए गए हैं।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

टिहरी/दिनांक 10 अपै्रल, 2024 लोक सभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी और सुगमता से संपादित करवाने हेतु जनपद टिहरी गढ़वाल में वेबकास्टिंग हेतु 483 मतदेय स्थल चिन्हित किए गए हैं। इनमें विधान सभा टिहरी में 77, विधान सभा नरेंद्रनगर में 86, विधान सभा प्रतापनगर में 74, विधान सभा देवप्रयाग में 74, विधान सभा घनसाली में 80 तथा विधान सभा धनोल्टी में 92 मतदेय स्थल शामिल हैं। मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने के लिए जनपद में दिनांक 09 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2024 तक वेब कास्टिंग हेतु चिन्हित मतदेय स्थलों में तैनात वेबकास्टिंग कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी के तहत आज बुधवार को मास्टर ट्रेनरों द्वारा विधान सभा नरेंद्रनगर के 86 वेब कास्टिंग मतदेय स्थलों में तैनात 90 कार्मिकों को विकास खंड सभागार फकोट नरेंद्रनगर में तथा विधान सभा प्रतापनगर के 74 वेब कास्टिंग मतदेय स्थलों में तैनात 61 कार्मिकों को रा.इं.कॉ. सभागार लंबगांव में प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनरों द्वारा बेबकास्टिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं कैमरे के संचालन और नेट कनेक्टिविटी के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही इंटरनेट कनेक्टिविटी और कैमरे की लोकेशन आदि अन्य जानकारियां दी गई।

Related Post