मुफ्त उपहार, सामग्री वितरण अथवा किसी भी तरह के प्रलोभन देने की कोशिश न करें- FST और SST के उड़नदस्ते अवैध गतिविधियों पर रख रहे हैं बारीकी से नजर|
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
पौड़ी गढ़वाल, 12 अप्रैल, 2024ः ब्यय प्रेक्षक 02 गढ़वाल, उमाशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रत्याशी-पदाधिकारियों और सहायक ब्यय प्रेक्षकों के साथ राजनीतिक खर्चे के लेखा मिलान की दूसरी बैठक आयोजित की गयी। ब्यय प्रेक्षक ने सभी प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि उपरी खर्च सीमा का ध्यान रखते हुए खर्च के विवरण का पारदर्शिता के साथ रिकार्ड रखें। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं के प्रलोभन हेतु किसी भी प्रकार के उपहार एवं सामग्री विवरण इत्यादि अवैध गतिविधियां न करें। सभी क्षेत्रों में स्थैतिक निगरानी टीम (SST) व उड़नदस्ते (FST) सभी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। निगरानी दल वैवाहिक समारोह एवं सामुदायिक गतिविधियों के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह और गैर सरकारी संगठनों (NGO) सभी की तलाशी व निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से सम्बन्धित शिकायतों को कॉल सेन्टर या सी-विजिल ऐप के माध्यम से अथवा सीधे उनके मोबाईल नं0 8979304886 पर सीधे शिकायत कर सकते हैं।