Latest News

गढ़वाल में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न विभागों के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम


लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद टिहरी गढ़वाल में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न विभागों के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी/दिनांक 12 अपै्रल, 2024 लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद टिहरी गढ़वाल में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न विभागों के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिला खेल विभाग नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल द्वारा बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज कैम्पटी विकासखंड जौनपुर टिहरी गढ़वाल में युवा मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता आधारित वॉलीबॉल सद्भावना मैच का आयोजन किया गया। मैच प्रारम्भ होने से पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने सभी युवा मतदाता खिलाड़ियों एवं उपस्थित खेल प्रशिक्षकों/खेल प्रेमियों को मतदाता शपथ दिलाई तथा सभी युवा मतदाता खिलाड़ियों को जागरूक मतदाता बनकर एवं सारे काम छोड़कर सबसे पहले वोट देकर शत-प्रतिशत मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही सभी युवा मतदाताआों से कहा कि जागरूक मतदाता बनकर अपने अधिकार को काम में लाये, वोट डालने जरूर जायें। साथ ही विजेता उपविजेता टीमों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज श्री गिरी, क्रीड़ा प्रभारी विनोद नेगी आदि अन्य उपस्थित रहे।

Related Post