जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को निर्वाचन कार्यो हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक ली।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
चमोली 15 अप्रैल,2024, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को निर्वाचन कार्यो हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था, कम्युनिकेशन प्लान, डाक मतपत्र, ईडीसी, वीडियोग्राफी, वेबकास्टिंग, ट्रैफिक प्लान, निर्वाचन सामग्री वितरण, पोलिंग पार्टियों की रवानगी आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि मतदान के 72 घंटे पूर्व से लेकर मतदान के अगले दिवस तक की सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाए। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से जुड़े सभी दलों यथा वीएसटी, एफएसटी, एसएसटी को अधिक सक्रिय करें। संवेदनशील स्थलों पर एफएसटी टीमें बढ़ाई जाए। मतदान दिवस से पहले निर्धारित अवधि में चुनाव प्रचार पर रोक लगाते हुए आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।