Latest News

चमोली जिले की तीनों विधानसभा में 54.96 प्रतिशत हुआ मतदान।


जिले की तीनों विधानसभा में 54.96 प्रतिशत हुआ मतदान। लोकसभा चुनाव के तहत 02-गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के लिए चमोली जिले के सभी 584 मतदेय स्थलों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 19 अप्रैल,2024, जिले की तीनों विधानसभा में 54.96 प्रतिशत हुआ मतदान। लोकसभा चुनाव के तहत 02-गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के लिए चमोली जिले के सभी 584 मतदेय स्थलों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। लोक सभा चुनाव के लिए जिले तीनों विधानसभा में 54.96 प्रतिशत मतदान हुआ। सभी क्षेत्रों में महिलाओं से लेकर बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह दिखाया, तो युवा मतदाताओं ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ चढकर भाग लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि सभी मतदेय स्थलों पर चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है। मतदान के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सभी मतदेय स्थलों पर हुए मॉक पोल, मतदान शुरू होने तथा दो-दो घण्टे में संकलित सूचना का अवलोकन भी करते रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के दौरान आदर्श दिव्यांग बूथ कुंड, महिला मतदान केंद्र राइका गोपेश्वर, आदर्श मतदान केंद्र अल्कापुरी एवं सुभाष नगर में मतदान व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मतदान व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 17 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदेय स्थल (मॉडल बूथ) बनाया गया था। मॉडल बूथों पर खान-पान और बैठने हेतु फर्नीचर, टेबल क्लॉथ, पेयजल की व्यवस्था, स्वच्छता के लिए परिसर में डस्टबिन, रैम्प, रैलिंग की सुविधा, मतदान केन्द्र में शामियाना एवं गुब्बारे, माला, पंतग आदि से सजावट के साथ ही मतदाताओं के छोटे बच्चों को खेलने की सुविधा के इंतेजाम थे। मतदाताओं को सुखद अहसास के लिए मॉडल बूथों को अच्छे से सजाया गया है। मॉडल बूथों में महिला, युवा एवं दिव्यांग मैनेज बूथ और यूनिक बूथ शामिल है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह और उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश ने आदर्श दिव्यांग बूथ कुंड में अपना मतदान किया।

ADVERTISEMENT

Related Post