Latest News

श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर सफाई और ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभालेंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट’


श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर सफाई और ट्रैफिक की जिम्मेदारी में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट एवं उनके सहयोगी महत्पूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा इस वर्ष स्कूल के छात्र- छात्राओं की भी यात्रा मैनेजमेंट में मदद ली जाएगी।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर सफाई और ट्रैफिक की जिम्मेदारी में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट एवं उनके सहयोगी महत्पूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा इस वर्ष स्कूल के छात्र- छात्राओं की भी यात्रा मैनेजमेंट में मदद ली जाएगी। श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दृष्टिगत सभी आवश्यक सुविधाओं के प्रबंधन हेतु रुद्रप्रयाग से सोनप्रयाग तक नामित जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने शनिवार को सोनप्रयाग में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए ब्रीफिंग की। इस दौरान उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्कूली छात्र- छात्राओं से बेहतर यात्रा मैनेजमेंट के लिए सुझाव भी लिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा के दौरान जाम जैसी स्थिति पैदा न हो एवं यात्रा मार्ग एवं शौचालयों पर नियमित सफाई हो इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियमित चेकिंग अभियान चलाएंगे। सभी कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए प्रतिदिन रिपोर्ट भी तैयार करनी होगी। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को यात्रा रूट का मुआयना कर निष्प्रयोजित एवं जो साइन बोर्ड इस्तेमाल में नहीं हैं उन्हें चिन्हित कर उनपर यात्रियों की सुविधाओं के लिए नए सालनेज लगाने एवं यात्रा रूट को बाधित कर रहे सभी साइन बोर्ड को हटवाने के निर्देश दिए।

Related Post