Latest News

टनल पार्किंग की महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मूर्त रूप देने पर भी प्राथमिकता से ध्यान देना होगा।


जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा को देखते हुए जिले की सभी पार्किग को अविलंब सुव्यवस्थित किए जाने और सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए निर्माणाधीन पार्किंग्स का काम तेजी से पूरा करने के साथ ही टनल पार्किंग की महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मूर्त रूप देने पर भी प्राथमिकता से ध्यान देना होगा।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

उत्तरकाशी, 04 मई 2024, जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा को देखते हुए जिले की सभी पार्किग को अविलंब सुव्यवस्थित किए जाने और सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए निर्माणाधीन पार्किंग्स का काम तेजी से पूरा करने के साथ ही टनल पार्किंग की महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मूर्त रूप देने पर भी प्राथमिकता से ध्यान देना होगा। जिला मुख्यालय पर आयोजित एक बैठक में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा के दृष्टिगत वाहनों की पार्किंग के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा करते हुए कहा कि गंगोत्री मार्ग पर बंदरकोट में निर्मित पार्किंग को तुरंत जिला विकास प्राधिकरण को हस्तगत कराते हुए यहां पर वाहनों की पार्किंग सुनिश्चित कराई जाय। उन्होंने जानकीचट्टी एवं गंगोत्री में नवनिर्मित पार्किंग पर भी सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरस्त रखे जाने की हिदायत देते हुए कहा कि बड़कोट पार्किंग का शेष काम तीन माह में आवश्यक रूप से पूरा कर लिया जाय। जिलाधिकारी ने हीना एवं जोशियाड़ा में निर्माणाधीन पार्किंग का काम किसी भी सूरत में रूकने न देने की हिदायत देते हुए कहा कि गंगोत्री मार्ग की इन दोनों महत्वपूर्ण पार्किंग्स को तय समय में पूरा किया जाना जरूरी है। उन्होंने जल निगम को उत्तरकाशी बस अड्डे पर निर्माणधीन दो मंजिला पार्किंग के काम को 20 जून तक पूरा करने की मोहलत देते हुए कहा कि इस पार्किंग के विस्तार के लिए भी तेजी से कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

ADVERTISEMENT

Related Post