Latest News

’बैकअप के तौर पर इस्तेमाल होगी अगस्त्यमुनि पार्किंग’


श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान पर्यटकों एवं स्थानीय जनता की सुविधा के लिए इस वर्ष कई नए प्रयास किए जा रहे हैं। यात्रा मार्ग में जाम की स्थिति न हो इसके लिए विशेष रणनीति जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने मिलकर तैयार की है।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग, 06 मई, 2024 श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान पर्यटकों एवं स्थानीय जनता की सुविधा के लिए इस वर्ष कई नए प्रयास किए जा रहे हैं। यात्रा मार्ग में जाम की स्थिति न हो इसके लिए विशेष रणनीति जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने मिलकर तैयार की है। उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल ने बताया कि यात्रा के दौरान अगस्त्यमुनि मैदान को बैकअप पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। बताया कि सोनप्रयाग एवं सीतापुर में संचालित होने वाली मुख्य पार्किंग का इस्तेमाल यथावत होता रहेगा लेकिन दोनों पार्किंग की भारी वाहनों की क्षमता पूर्ण होने के बाद ही अगस्त्यमुनि पार्किंग का इस्तेमाल किया जाएगा। यहां वाहन खड़ा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए शटल सेवा की सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिससे वो अपनी यात्रा बिना परेशानी के पूरी कर सकें।

ADVERTISEMENT

Related Post