Latest News

वनाधिकारी केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर के साथ सोनप्रयाग-भीमबली भ्रमण पर


बीते रविवार को ऊखीमठ राजि के रामबाड़ा अनुभाग की टीम प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर के साथ सोनप्रयाग-भीमबली भ्रमण पर थी, भ्रमण के दौरान मल्ला कालीफाट कक्ष सं० 3 के स्थान मीठा पानी में 6 व्यक्तियों को वन में आग लगाने का प्रयास करते हुए मौके पर पकड़ा गया।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

रुद्रप्रयाग, 06 मई, 2024 बीते रविवार को ऊखीमठ राजि के रामबाड़ा अनुभाग की टीम प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर के साथ सोनप्रयाग-भीमबली भ्रमण पर थी, भ्रमण के दौरान मल्ला कालीफाट कक्ष सं० 3 के स्थान मीठा पानी में 6 व्यक्तियों को वन में आग लगाने का प्रयास करते हुए मौके पर पकड़ा गया। वन कर्मियों द्वारा इनसे पूछताछ की गई जिसमें उनके द्वारा अपना नाम क्रमशः मस्तान सिंह पुत्र श्री बुद्ध बल्लभ सिंह, राजेन्द्र खत्री पुत्र श्री मान सिंह, मनोज चंद्र पुत्र श्री रामलाल, देवेन्द्र लाल पुत्र श्री अमरू लाल, शाहिल चंद्र पुत्र श्री विनोद चंद्र सभी ग्राम डंगवाल गांव, तहसील जखोली जनपद रुद्रप्रयाग एवं जयेन्द्र सिंह पुत्र श्री उदय सिंह ग्राम कोटी, पो .तिमली, तहसील जखोली जनपद रुद्रप्रयाग बताया गया। उक्त व्यक्तियों द्वारा लगाई गई आग को तुरन्त ही वन कर्मियों की टीम द्वारा बुझा दिया गया। जिस क्षेत्र में आग लगाई जा रही थी वह वन एवं वन्य जीवों की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र है, यदि वन कर्मियों द्वारा उक्त व्यक्तियों को समय पर आग लगाते हुए नहीं पकड़ा जाता तो वन सम्पदा एवं वन्य जीवों को काफी नुकसान पहुंच सकता था। मौके पर पकडे़ गए उक्त सभी व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

ADVERTISEMENT

Related Post