सुरक्षा अभियान के तहत उपभोक्ता को गैस इस्तेमाल करने के तरीके एवं बेसिक सेफ्टी चेक (BSC) ,रसोई गैस में उपभोक्ताओं को घरेलू एलपीजी सिलेंडर को उपयोग करने के तरीके बताकर जागरूक किया गया
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
देहरादून उत्तराखंड के द्वारा आज ग्राहक सुरक्षा जागरूकता अभियान हरिद्वार में चलाया गया । सुरक्षा अभियान के तहत उपभोक्ता को गैस इस्तेमाल करने के तरीके एवं बेसिक सेफ्टी चेक (BSC) ,रसोई गैस में उपभोक्ताओं को घरेलू एलपीजी सिलेंडर को उपयोग करने के तरीके बताकर जागरूक किया गया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के डिवीजनल हेड श्री स्वर्ण सिंह जी के द्वारा सभी उपभोक्ताओं को जागरूक करने के तरीके बेसिक सेफ्टी चेक(BSC) एवं ई EKYC का लक्ष्य तय किया गया साथ ही घरों में चूल्हा रेगुलेटर गैस पाइप इत्यादि की चेकिंग आइओसी के मानकों के अनुसार की गई जिन व्यक्तियों के सुरक्षा पाइप खराब है या जिनका 5 वर्ष पूरे हो गए हैं उनको बदलवाया गया । डिविजनल हेड की उपस्थिति में उपस्थिति में फील्ड ऑफिसर श्री मयंक कुमार के द्वारा डिलीवरी मैन को भी एक ट्रेनिंग दी गई जिसके तहत वह आइओसीएल के मानकों के अनुसार उपभोक्ताओं की रसोई को सुनिश्चित कर सके कि वह सुरक्षित है । यह अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक हम प्रत्येक घर की सुरक्षा को सुनिश्चित न कर लें । इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के निर्देश अनुसार हर घर में गैस एजेंसी के डिलिवरी मैन स्टाफ द्वारा उपभोक्ता के गैस चूल्हे पाइप रेगुलेटर एवं गैस कनेक्शन की जांच पूर्ण ना हो जाए । इस क्रम मे इन्डियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड देहरादून मंडल कार्यालय के डिविजनल हेड श्री स्वर्ण सिंह एवम हरिद्वार क्षेत्र के बिक्री क्षेत्र अधिकारी श्री मयंक कुमार जी ने ग्राहकों के घर घर जाके उनके रसोई की जांच कि ओर उन्हें इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 1906 के बारे में बताया और गैस को किस प्रकार इस्तेमाल करने में क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए एवं हर 5 साल में उन्हें अपनी सुरक्षा होस (पाइप)को बदल लेना चाहिए एवं जब भी गैस प्राप्त करें तो वह डिलीवरी मैन द्वारा अपने गैस चूल्हे प्रेशर रेगुलेटर एवं सिलेंडर की जांच अवश्य करा लेनी चाहिए इस अभियान में में सभी गैस एजेंसी के प्रोपराइटर मलिक सुरेश राठौर , प्रियंक कुमार, नंदकिशोर नंदकिशोर, संजना मैडम, परमजीत, भानु कुमार प्रबंधक विपिन शर्मा, महेश कुमार, मनदीप सिंह, अभिषेक कुमार एवं डिलीवरी मैन उपस्थित रहे