जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों नगरपालिका/नगर पंचायतों को फिल्ड में जाकर दैनिक दिनचर्या के कार्यों को मिशन मोड में करवाने के निर्देश दिये। साथ ही अवैध रूप से सार्वजनिक स्थलों, चौराहों, दीवारों, पोलों आदि पर लगाये गये होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर तथा अप्रयुक्त शौचालयों को तत्काल हटाने को कहा गया।
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
टिहरी/दिनांक 21 मई, 2024 आज मंगलवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा वर्षा ऋतु के दृष्टिगत जनपद मंे आवश्यक सेवाओं की व्यवस्थाओं को लेकर समस्त निकायों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों नगरपालिका/नगर पंचायतों को फिल्ड में जाकर दैनिक दिनचर्या के कार्यों को मिशन मोड में करवाने के निर्देश दिये। साथ ही अवैध रूप से सार्वजनिक स्थलों, चौराहों, दीवारों, पोलों आदि पर लगाये गये होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर तथा अप्रयुक्त शौचालयों को तत्काल हटाने को कहा गया। जिलाधिकारी द्वारा क्रमवार सभी अधिकारियों से डोर टू डोर कूड़ा संग्रह, पृथक्करण और निस्तारण, डम्पिंग जोन, यूजर चार्जेज, नालियों की सफाई, स्ट्रीट लाइट, निराश्रित पशुओं, स्ट्रीट डॉग आदि के संबंध में जानकारी ली गई। सभी ईओ को प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर प्रचार-प्रसार तथा सख्ती से चालान करने, यात्रा मार्गों पर अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की तैनाती करने तथा नियमित सफाई करने, बरसाती नालों एवं अन्य नालियों की साफ-सफाई करवाने, सभी स्ट्रीट लाइट चैक कर खराब लाइटों को ठीक करने तथा अंधेरे वाले क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट बढ़ाने के निर्देश दिये। वर्षा ऋतु के दृष्टिगत समय-समय पर दवाई छिड़काव करने, पानी भराव का तत्काल निपटान करने, निराश्रित पशुओं के लिए गोशालों पर आचार संहिता के बाद तेजी से कार्य करने तथा स्ट्रीट डॉग के संबंध में गाइडलाइन के अनुसार उचित व्यवस्था करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ईओ एनजीटी और प्रदूषण नियंत्रण कन्ट्रोल बोर्ड के अनुसार संवदेनशील होकर गंभीरता से कार्यों को कराना सुनिश्चित करें तथा सभी बिन्दुओं की सूचना प्रतिदिन सारांश/फोटोग्राफ्स् सहित उपलब्ध करायें।