Latest News

रेल विकास निगम, बीआरओ, पिटकुल तथा एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों की बैठक


जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को रेल विकास निगम, बीआरओ, पिटकुल तथा एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों की बैठक लेते हुए विकास कार्यो से जुड़े विभिन्न लंबित प्रकरणों की समीक्षा की।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 22 मई,2024,जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को रेल विकास निगम, बीआरओ, पिटकुल तथा एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों की बैठक लेते हुए विकास कार्यो से जुड़े विभिन्न लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि तहसील एवं विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए वन भूमि हस्तांतरण, भूमि अधिग्रहण, प्रतिकर भुगतान एवं अन्य लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए और निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश किया कि रेल परियोजना के अंतर्गत लंगाली में निजी नाप भूमि से वृक्षों के पातन हेतु वन निगम के माध्यम से आंगणन उपलब्ध कराया जाए। ग्राम भट्टनगर में प्रभावित लोगों में प्रतिकर का शीघ्र भुगतान किया जाए। रेल परियोजना के कार्यों से ग्राम रानौं में क्षतिग्रस्त संपत्तियों के पुनर्निर्माण हेतु ब्लाक से आंगणन तैयार कर क्षतिपूर्ति हेतु रेलवे को उपलब्ध करें। रेल परियोजना के मलावा निस्तारण हेतु भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमेडा से हेलंग तक 20 भूस्खलन क्षेत्र, 11 सिकिंग क्षेत्र का उपचार एवं दो सेतु निर्माण कार्यो हेतु भूमि अधिग्रहण के संबध में गठित समिति शीघ्र आख्या उपलब्ध दे। जोशीमठ में पिटकुल द्वारा नवीन 66 केवी उपस्थान हेतु भूमि अधिग्रहण संबधी आवश्यक कार्यवाही पूरी किया जाए।

ADVERTISEMENT

Related Post