श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित यात्रा संचालित करने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के लिए नामित किए गए हैं नोडल अधिकारी, कर्मचारी एवं सुरक्षा बल|
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग, 28 मई, 2024 श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित यात्रा संचालित करने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के लिए नामित किए गए हैं नोडल अधिकारी, कर्मचारी एवं सुरक्षा बल श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे श्रद्वालुओं की यात्रा सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित यात्रा संचालित हो इसके लिए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में विभिन्न व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिए 41 जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है तथा मुख्य विकास अधिकारी को आॅल ओवर नोडल अधिकारी तथा जिला विकास अधिकारी एवं मुख्य कृषि अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। केदारनाथ यात्रा मार्ग सहित केदारनाथ धाम में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने हेतु 53 चिकित्सक, फार्मसिस्ट एवं अन्य कार्मिक तैनात किए गए हैं केदारनाथ धाम में दर्शनों को पहुंच रहे यदि किसी श्रद्धालु का स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति में एवं किन्हीं कारणों से घायल होने की स्थिति में केदारनाथ यात्रा मार्ग से केदारनाथ धाम तक 12 एमआरपी तैयार की गई हैं जिसमें संबंधित श्रद्धालुओं का तत्परता से उपचार किया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न एमआरपी में एक फिजिशियन, एक आॅर्थो 14 चिकित्साधिकारी, 21 फाॅर्मासिस्ट, 11 स्वास्थ्य अधिकारी तथा पांच कनिष्ठ सहायक श्रद्धालुओं का उपचार करने हेतु तैनात किए गए हैं।