Latest News

भाजपा के प्रचण्ड बहुमत मिलने को लेकर एक दिवसीय मोन


वरिष्ठ नेता पूर्व जेल विज़िटर संजीव चौधरी ने भाजपा के प्रचण्ड बहुमत मिलने को ले कर एक दिवसीय मोन साधना शिवालिक पर्वत पर ईश्वर को समर्पित साधना मे भाजपा की चार सौ पर सीटो का आवाहन किया|

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

आज भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जेल विज़िटर संजीव चौधरी ने भाजपा के प्रचण्ड बहुमत मिलने को ले कर एक दिवसीय मोन साधना शिवालिक पर्वत पर ईश्वर को समर्पित साधना मे भाजपा की चार सौ पर सीटो का आवाहन किया वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव चौधरी ने कहा की पीछे दस साल मे नरेंद्र मोदी ने देश मे जो कार्य किए वो सभी एतिहासिक है चाहे वह पाँच सौ साल के संघर्ष के बाद मिलने वाला भव्य राम मन्दिर निर्माण रहा हूँ चाहे उज्वला योजना से दूर दराज की गरीब और सामान्य परिवार की महिलाओ को मिलने वाला फ़्री सिलेण्डर रहा हूँ चाहे ग़रीब को मिलने वाला फ़्री राशन रहा हो या अन्य भी अनेक जनकल्याण की योजना रही हो पर अभी कुछ काम दोनों सदनो मे उतना बड़ा बहुमत ना होने के चलते कुछ बड़े कार्य अभी बाक़ी है चौधरी ने कहा की भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए भारत को विकसित राष्ट बनाने के लिए और स्नातन का ध्वज पूरी दुनिया मे लहराने के लिए आज फिर से देश मे दो तिहाई से ज़्यादा बहुमत से भाजपा का सत्ता मे आना बहुत आवश्यक है चौधरी ने कहा की चार सौ पर का मतलब है की आगे के पाच सालो मे भारत दुनिया के नक़्शे पर विकास कार्यों मे पहले नम्बर पर दिखाई देगा चौधरी ने कहा की ये साधना धर्म व देश हित में भाजपा के दो तिहाई बहुमत के लिए ईश्वर को समर्पित की गई है हम सभी भारतवासीयो का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना भेद भाव के ध्यान रखा है और हम सब को एक साथ के कर चले है सरकार की कोई भी योजना किसी एक धर्म विशेष के लिए अपितु पूरे देश के लिए लाई गई है और आगे और भी सुखद परिणाम भाजपा के तीसरे कार्यकाल के आयेगे चौधरी ने कहा की चार जून को देश का भविष्य तय होने का दिन है और ऐसे में भाजपा ही एक मात्र विकल्प है जो देश को विकास और उन्नति के मार्ग पर तेज़ी से ले जा सकती है पिछले दस सालो मे देश का सम्मान पूरी दुनिया के सामने बढ़ा है तीसरी योजना मे नरेंद्र मोदी दुनिया के सामने जो भारत प्रस्तुत करेंगे वो उन्नत और विकसित भारत होगा चौधरी ने कहा की नरेन्द्र मोदी अवतारी पुरुष के रूप मे देश का कल्याण करने के लिए रात दिन खपाए हुए है उनका जीवन आज भी एक प्रचारक जैसा है और आयु के इस मोड़ पर भी वो स्त्रह अठारह घंटे काम करते है ईश्वर उनको विशेष कार्य के लिए दुनिया मे लाया है और भारत ही वो धरती है जहाँ ऐसे महान योद्धा पैदा होते है

ADVERTISEMENT

Related Post