Latest News

मतगणना को लेकर राजनैतिक दलों और मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक


लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना को लेकर राजनैतिक दलों और मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक हुई आयोजित, जिलाधिकारी ने प्रतिनिधियों को दी मतगणना तैयारियों और व्यवस्थाओं की जानकारी|

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 3 जून, 2024, चमोली जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना की तैयारियां प्रशासन की ओर से पूर्ण कर ली गई है। जिसे लेकर सोमवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने विभिन्न राजनैतिक दलों और मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने मतगणना केंद्र पर की गई तैयारियों व व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना के लिये राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में प्रातः 8 बजे से मतगणना कार्य शुरू किया जाएगा। कहा कि मतगणना के लिये जनपद की तीनों विधानसभाओं के लिए दो-दो कक्ष में 14 टेबल पर मतगणना कार्य संपन्न करवाने की व्यवस्था की गई है। मतगणना में ड्रॉ ऑफ लॉट के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा के 5 मतदेय स्थलों की वीवीपैट की पर्चियों की गणना भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही मतगणना केंद्र पर प्रवेश के लिये चुनाव आयोग व प्रशासन की ओर से जारी पास दिखाने अनिवार्य होंगे। इस मौके पर भाजपा के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडेय, संतोष पांडेय, डीपी पुरोहित, कांग्रेस के आनंद सिंह पंवार,

ADVERTISEMENT

Related Post