प्रेक्षक अनीता रामचन्द्रन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में पीठासीन अधिकारियों और प्रथम मतदान अधिकारियों को पीजी कॉलेज गोपेश्वर में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मतदान का सामान्य प्रशिक्षण और ईवीएम व वीवीपैट का व्यावहारिक प्रशिक्षण शामिल है।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
चमोली 22 जून,2024, बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर शनिवार को सामान्य प्रेक्षक अनीता रामचन्द्रन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में पीठासीन अधिकारियों और प्रथम मतदान अधिकारियों को पीजी कॉलेज गोपेश्वर में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मतदान का सामान्य प्रशिक्षण और ईवीएम व वीवीपैट का व्यावहारिक प्रशिक्षण शामिल है। बद्रीनाथ विधानसभा की 210 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 288 पीठासीन एवं 288 प्रथम मतदान अधिकारियों की तैनाती की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया कि निर्वाचन के सभी पहलुओं से संबंधित प्रशिक्षण को गंभीरता से पूरा करें। आयोग के दिशा निर्देशों का भलीभांति अध्ययन करते हुए प्रशिक्षण के दौरान अपनी सभी शंका और संशय का समाधान करें। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन वास्तविक मतदान से 90 मिनट पहले मॉक पोल करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कार्मिक अपने सेक्टर ऑफिसर के संपर्क में रहे और कोई भी संशय होने पर तत्काल अपने सेक्टर अधिकारी को इसकी जानकारी दे और इसका समाधान करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर एपी डिमरी, मनोज तिवारी, जयदीप झिंक्वाण, दिगपाल रावत, खीम सिंह कंडारी, जयवीर रावत, अनिल नौटियाल ने पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को मतदान का सामान्य प्रशिक्षण के साथ ही ईवीएम मशीन की तकनीकी, प्रयोग तथा ईवीएम मशीन हैंडलिंग की व्यावहारिक जानकारी दी। प्रशिक्षण में ईवीएम मशीन की बैलेटिंग यूनिट तथा कन्ट्रोल यूनिट को जोड़ने व अलग करने तथा मतदान के दौरान मशीन का संचालन व सावधानियों की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, सहायक नोडल कार्मिक कुलदीप गैरोला, सहायक नोडल ट्रेनिंग आनन्द सिंह आदि सहित समस्त पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारी उपस्थित थे।