Latest News

एमसीएमसी (मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति) का निरीक्षण किया।


व्यय प्रेक्षक अनूप कुमार शर्मा ने शुक्रवार को देर सांय एमसीएमसी (मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति) का निरीक्षण किया। उन्होंने एमसीएमसी के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि इलेक्ट्रॉनिक प्रौद्योगिकी एवम तकनीकि के दौर में सूचनाओं के आदान प्रदान में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

हरिद्वार 22 जून 2024 व्यय प्रेक्षक अनूप कुमार शर्मा ने शुक्रवार को देर सांय एमसीएमसी (मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति) का निरीक्षण किया। उन्होंने एमसीएमसी के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि इलेक्ट्रॉनिक प्रौद्योगिकी एवम तकनीकि के दौर में सूचनाओं के आदान प्रदान में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए सोशल मीडिया के विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म यथा फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, यू ट्यूब आदि माध्यमों पर भी पैनी नजर रखते हुए निगरानी की जाए। उन्होंने यूट्यूब तथा फेसबुक पर विशेष निगरानी करने तथा जनपद के प्रमुख फेसबुक पेज के साथ ही जनप्रतिनिधियों व उनके प्रमुख सहयोगियों के पेज फॉलो करने के निर्देश दिए। उन्होंने एमसीएमसी में सोशल मीडिया की गहनता से मॉनिटरिंग हेतु एक अतिरिक्त कंप्यूटर और स्थापित करने के निर्देश दिए। किसी प्लेटफार्म पर फेक न्यूज सामने आने पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए नियमानुसार मुकदमा भी दर्ज कराया जाए। उन्होंने पुलिस सोशल मीडिया सेल के साथ समन्वय बनाए रखने, पैड न्यूज संज्ञान में आने पर व्यय प्रेक्षक को भी पैड न्यूज के संबंध में तत्काल अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सी–विजिल रूम के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल संबंधित क्षेत्र की टीमों को मौके पर पहुंचकर कार्यवाही कराने के निर्देश दिए।

ADVERTISEMENT

Related Post