Latest News

चिकित्सा इकाइयों में जागरूकता संगोष्ठियों का हुआ आयोजन


स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का शुभारंभ हो गया है। इसके तहत जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि, जखोली व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग, 11 जुलाई, 2024 स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का शुभारंभ हो गया है। इसके तहत जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि, जखोली व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए परिवार नियोजन की स्थाई व अस्थाई सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मर्तोलिया के निर्देशन में आजादी के विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान थीम पर जनपद के समस्त ब्लाकों में जागरूकता गोष्ठियों के आयोजन के साथ विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। जिला चिकित्सालय में आयोजित जागरूकता गोष्ठी में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल सिंह गुसाईं द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि तेजी से बढ़ रही जनसंख्या से समस्याएं भी बढ़ रही हैं, जिसके दृष्टिगत आने वाली पीढ़ी के सुखद भविष्य के लिए जनसंख्या स्थिरीकरण बेहद जरूरी है। उन्होंने जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए परिवार नियोजन की स्थाई व अस्थाई विधियों को अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि 24 जुलाई तक विश्व जनसंख्या स्थरीकरण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत समस्त चिकित्सा इकाइयों में परिवार नियोजन सेवाएं, स्वास्थ्य शिक्षा व चिकित्सकीय परामर्श की सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं।

ADVERTISEMENT

Related Post